वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे का वायस बनेगा-विनोद सोनकर 

*सांसद कौशाम्बी ने जलाए दीप,


 वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे का वायस बनेगा-विनोद सोनकर 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए दीप जलाने के लिए किये गए अपील के क्रम में कौशाम्बी सांसद विनोद  सोनकर  ने अपने आवास पर दीप जलाया। भारतीय संस्कृति में दीप से निकला प्रकाश सूर्य को शक्ति प्रदान करता है और यही वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे का वायस बनेगा।
इस अवसर पर सांसद विनोद  सोनकर  ने कहा कि हमारे देश यशस्वी  प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे भारत की 130 करोड़ जनता को बचाने के लिए अपने अनूठे कौशल का प्रयोग किया है। इससे कोरोना आपदा से पूरे देश को निजात मिलेगी। इस प्रकाश की ताकत से सूर्य को मिलने वाली ऊर्जा से महामारी खत्म होगी। प्रधानमंत्री जी के साथ पूरा देश इस जंग में शामिल हैं। यह मानवता को बचाने की लड़ाई है। इसमें हम लोगों की एकजुटता आवश्यक है। जनपद के नगर, चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो ने बड़े उत्साह से दीप, मोमबती, व टार्च , मोबाइल जलाकर कोरोना से मुक्ति का संकल्प लिया।